January 8, 2025

कबीरधाम जिले के विनायक तिवारी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 52 वा रैंक

IMG-20241228-WA0019

कबीरधाम जिले के विनायक तिवारी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 52 वा रैंक

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के विनायक तिवारी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 52 वा रैंक हासिल कर जिला सेनानी के पद पर प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ विनायक तिवारी के चयन पर उनके परिवार एवं विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है । उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया है । इसके साथ ही स्वप्निल दिवान का आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर छः ग राज्य ग्रामीण बैंक में जूनियर एसोसियट के पद पर चयन हुआ ।

ज्ञात हो की हाल ही में अनिकेत सिह ठाकुर का प्रथम प्रयास में ही छः ग पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद में चयन हुआ था आपको बताते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस सभी छात्रों का प्रारंभिक विद्यालयन अध्ययन कवर्धा में हुआ।  विद्यार्थियों ने बतलाया कि हमारे प्रेरणा का प्रमुख स्रोत हमारे विद्यालय के निर्देशक तथा प्राचार्य एवं सह निर्देशिका का विशेष मार्गदर्शन एवं आशिर्वाद रहा जिन्होंने हमे सफलता के लिए प्रेरित किया वरन मेरे परिवार के साथ हरदम खड़े रहे ईश्वर से चाहूंगा कि प्रत्येक विद्यार्थीयो को विद्यालय परिवार से ऐसा प्यार आशीर्वाद मार्गदर्शन मिलता रहे ताकि सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को भेदकर सफलता प्राप्त कर पाए l वही दूसरी ओर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर व्याप्त हैं। 

 समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इन विद्यार्थीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय के लिए यह पहला अवसर ही नही अपितु इससे पहले भी विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में जिले के प्रथम आईपीएस अधिकारी आकाश जैन मिस महिमा पट्टाबी ( डीएसपी ) मिस भूमिका देसाई ( असिस्टेन्ट डारेक्टर पंचायत एवं । ग्रामीण विकास ) सिद्धार्थ जैन ( एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डी आर ) डॉ. विनीता माहेस्वरी डॉ. वरुण लुनिया मिस्टर सार्थक खुराना जैसे अनेको अनेक विद्यार्थियों ने जिले में अपने विद्यालय के नाम का परचम लहराया हैं ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!