कवर्धा के दो मासूम भाई-बहन की कूलर के चपेट में आने से बिलासपुर में निधन: गरमी की छुट्टी मनाने गए थे गांव,

कवर्धा के दो मासूम भाई-बहन की कूलर के चपेट में आने से बिलासपुर में निधन: गरमी की छुट्टी मनाने गए थे गांव,
कवर्धा खबर योद्धा। कवर्धा से अपनी बड़ी माँ के घर छुट्टियां मनाने बिलासपुर बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव गए दो मासूम भाई-बहनों की कूलर में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से पूरा गांव हतप्रभ है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगारपुर गांव निवासी 14 वर्षीय गीतू जायसवाल और 13 वर्षीय राजू जायसवाल छुट्टियों में अपने परिजनों के साथ बिलासपुर जिला के बरतोरी गांव गए हुए थे। भीषण गर्मी के चलते दोनों बच्चों ने घर में मौजूद कूलर को चालू करने की कोशिश की लेकिन कूलर में पहले से करंट दौड़ रहा था। जिसके कारण करंट की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के वक्त घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। जब परिजन लौटे और यह भयावह दृश्य देखा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि गर्मी की वजह से जीतू ने कूलर चालू करने के लिए बटन दबाया, तब अचानक उसे करंट लगा और वह कांपने लगी। उसे देखकर लक्की उसे बचाने के लिए कूलर के पास दौड़ा। वह भी बटन बंद नहीं किया और जीतू को खींचने लगा, जिससे वो भी करंट से चिपक गया। इस हादसे में दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। कुछ देर बाद लक्की के चाचा राजू जायसवाल को घटना की जानकारी मिली। वह घर के बाहर किराना दुकान चलाता है। दो बच्चों को बेहोश देखकर उसने पुलिस के डायल 112 को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें बिल्हा अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत बता दिया।
सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और कूलर में करंट प्रवाहित होने के कारणों की तकनीकी जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। गांव के लोग अभी भी इस हादसे को लेकर स्तब्ध हैं। गर्मी की छुट्टियों में जो घर खुशियों से भरा था, अब वहां सिर्फ आंसू और सन्नाटा पसरा हुआ है।