वनांचल के निर्माण कार्य भगवान भरोसे, ग्रामीणों ने लगाया आरोप 

 वनांचल के निर्माण कार्य भगवान भरोसे, ग्रामीणों ने लगाया आरोप 

सड़क ,पुल निर्माण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

बोड़ला खबर योद्धा।। बैगा आदिवासी बाहुल्य बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंघारी से ग्राम पंचायत बोंदा 03 के आश्रित ग्राम कुरुलुपानी तक पडने वाले नदी ,नालों में पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां जमकर हेरा फेरी किया जा रहा है, ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  को पुलिया निर्माण में लोकल नदि के मिट्टी युक्त रेत,10 mm छड़,बोल्डर गिट्टी का उपयोग कर ठेकदार द्वारा कार्य किया जा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है साथ में कहा है कि अगर जल्द जांच नहीं होती है तो इसे लेकर कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया जाएगा ।

 

सडक़ निर्माण पूरी तरह से गुणवत्ता हीन होना बताया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की साठगांठ से इस तरह का काम ठेकेदार करा रहा है। गजेन्द्र कश्यप ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र होने के चलते संबंधित विभाग के इंजीनियर भी निर्माण स्थल की जांच के लिए नहीं आते हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों से इस संबंध में कॉल कर जानने की कोशिश किया गया तो कुछ कॉल उठाने के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा कि जिन अधिकारियों की मॉनिटरिंग में सडक़ का निर्माण कराया जाना है, वह मौके पर ही नहीं आ रहे है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना (जन मन) के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें SDO ,सब इंजीनियर , प्रधानमंत्री के E के अधिकारी ऑफिस में बैठ कर ही कार्य कार्य कर रहे है ।

जिससे पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा और अधिकारी आंख बंद कर बैठे हैं। ओर इस तरह  शासकीय राशि का बंदर बांट किया जा रहा है, प्रधानमंत्री रोड़ के साथ साथ 20 नग पुलिया निर्माण की स्वीकृत राशि लगभग 740. 26 लाख रुपए बताई जा रही है, शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुलिया निर्माण के लिए अच्छा क्वालिटी की रेता गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया जाना था किंतु इन भ्रष्टाचारियों के द्वारा शासन के सारे नियमों को दरकिनार करते हुए, मनमाने तरीके से मिट्टी युक्त रेता, डस्ट युक्त गिट्टी का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसको तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुलिया निर्माण कार्य में बड़े-बड़े बोल्डरों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है ।

पुलिया निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है! गौरतलब है कि इस पुलिया निर्माण कार्य में इतनी अनियमितता है जो एक गंभीर जांच का विषय है ,जिसे लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा । जिसमें गांगचूवा,छुईखदान, बीजापानी, टिकरटोला,कुर्लूपानी के बुल्लू राम ,कसर,बालसिंह,जीतसिंह, तुलसी राम,फूलचंद,पतिराम ग्रामीण जन उपस्थित थे।।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!