कलेक्टर निवास के सामने बरसते पानी में बैठ कर ग्रामीण दे रहे धरना

कलेक्टर निवास के सामने बरसते पानी में बैठ कर ग्रामीण दे रहे धरना
कवर्धा खबर योद्धा ।। ग्राम तमरुवा में किसानों की फसलें सूख रही हैं, क्योंकि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर दो महीने से फेल है। बिजली विभाग की नाकामी इतनी गहरी है कि ट्रांसफार्मर खंभे तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को खुद भैंसागाड़ी का सहारा लेना पड़ा, और जब पहुंचा तो वो भी खराब निकला! आखिरकार अब ग्रामीण कलेक्टर निवास के सामने बैठ कर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करने मजबूर है , बरसते पानी में भी ग्रामीणों जन अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे ।
आज ग्राम तमरुवा में एक नहीं, पूरे 3 ट्रांसफार्मर फेल पड़े हैं—तमरुवा बस्ती का 100 केवीए और बंधिया खार का 25 केवीए भी बंद हैं। दर्जनों किसान अंधेरे और भीषण गर्मी में तड़प रहे हैं, फसलें चौपट हो रही हैं, और बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है , किसान का बिल दो दिन लेट हो जाए तो लाइन काटने में मिनट नहीं लगाते, लेकिन जब किसान की मेहनत का अनाज बर्बाद हो रहा है, तब ये अधिकारी मुआवजा देने के नाम पर भी चुप हैं।
ग्रामीणजन, तुकाराम चंद्रवंशी,अंकित चौबे,प्रतीक चंद्रवंशी,मेहुल सत्यवंशी,बिलाल खान, आकाश चंद्रवंशी,नीरज चंद्रवंशी,जितेंद्र सिंहा रामराज सिंहा,भालचंद सिंहा डोमन सिंहा युवराज सिंहा, दशरु सिंहा, जंत्री सिन्हा,बसंत सिंहा विजय सिन्हा, रवि धुर्वे,विष्णु सिंहा, आदि शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन में बैठे रहे।