December 23, 2024

शुक्रवार को सोशल मीडिया मे वायरल हुई वीडियो  चाकू डंडा लेकर मारने दौडाने वाले तीन लडके के गिरफ्तार

IMG-20241110-WA0053

  शुक्रवार को सोशल मीडिया मे वायरल हुई वीडियो

 चाकू डंडा लेकर मारने दौडाने वाले तीन लडके के गिरफ्तार

आरोपियो के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू एवं डंडा किया गया जप्त

  प्रकरण मे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट 

  नाम आरोपीः- 1 सूरज ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी डोंगाघाट थाना 

 2. संजू मंडावी पिता श्यामसाय उम्र 27 साल निवासी बैगापार लखोली 

                

  राजनांदगाव रमेश निवल (बालु) खबर योद्धा।। दो दिन पहले शुक्रवार दिनांक 08.11.2024 की रात्रि में तीन लडके द्वारा प्रार्थी संतोष तांडी को चाकू डंडा लेकर दौडाने का सोशल मीडिया मे विडियो वायरल हुआ था। जिस पर आज दिनांक 10.11.2024 को प्रार्थी संतोषी तांडी पिता बुढु तांडी उम्र 28 साल निवासी टांकापारा वार्ड नं0 14 राजनांदगांव को थाना तलब अंकुर युवराडे, सूरज ठाकुर एवं एक अन्य केे खिलाफ अपराध क्रमांक 697/24 धारा 296, 115, 351 (2), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

 

 पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे आरोपियो के पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी 1. सूरज ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी डोंगाघाट थाना अं0 चौकी जिला एमएमसी छ0ग0 2. संजू मंडावी पिता श्यामसाय उम्र 27 साल निवासी बैगापार लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को 06 घंटे के भीतर घेराबंदी कर पकडे पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किये, आरोपियो के कब्जे से एक डंडा एवं एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर प्रकरण मे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट समाहित कर आरोपियो को आज दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव एवं बाल संप्रेक्षण गृह राजनंदगांव दाखिल किया गया।  

 

               उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्र0आर0 जी0 सिरिल, शंभूनाथ द्विवेदी आरक्षक प्रदीप जायसवाल, कमलेश बंजारे एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!