वाहन चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार

वाहन चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। जनपद कार्यालय खैरागढ पास से वाहन चोरी कर पश्चिम बंगाल का शातिर चोर ले गया था । की सूचना पर चोरी की गई स्कूटी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति आमनेर नदी पुल के पास स्कूटी को छुपा कर विक्रय करने की बात कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ व साइबर सेल केसीजी के बल को रवाना किया गया जहां आरोपी स्कूटी के पास मिला जो पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड कर खैरागढ थाना लाया गया ।
आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू दास पिता राधेश्याम उम्र 37 साल साकिन ग्राम उत्तरकला कला थाना नवरदीप जिला नादिया का होना बताया जो राजनन्दगांव मे रहकर फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करता है घटना दिनांक को जनपद कार्यालय के पास खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया था जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाये जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया ।।