केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयेंगे छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयेंगे छत्तीसगढ़
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे । गृहमंत्री श्री साह राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ का दौरा करेंगे। वे आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पहली पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे, जहां वे 108 चरण चिन्हों का लोकार्पण एवं प्रस्तावित समाधि स्थल का भूमिपूजन करेंगे। शाह का यह दौरा करीब एक घंटे का हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में एक से 6 फरवरी तक आचार्य विद्यासागर की पुण्यतिथि को प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान हर दिन अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतेजाम किया जायेगा। गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गए हैं। शाह की यात्रा को लेकर चंद्रगिरि तीर्थ परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। राजनीतिक गलियारों में अमित शाह के इस दौरे को धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।।