केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आयेंगे छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आयेंगे छत्तीसगढ़
रायपुर खबर योद्धा।। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे में बस्तर और रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे ।
अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही, केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर में नक्सलवाद की स्थिति और ऑपरेशंस को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
प्रदेश में बढ़ते एंटी-नक्सल ऑपरेशंस के बीच, एनकाउंटर की तादाद में भी इजाफा हुआ है, और हाल के महीनों में 200 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबरें आई हैं। प्रशासन इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा है।