ओडिशा से एमपी ले जाई जा रही गांजा की खेप दो तस्कर  गिरफ्तार

ओडिशा से एमपी ले जाई जा रही गांजा की खेप दो तस्कर  गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बोलेरो वाहन से 26.860 किलोग्राम गांजा जप्त किया है। इस कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में की गई। दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) कबीरधाम की संयुक्त टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी कर महिंद्रा बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 ZJ 6484 को रोका।

तलाशी के दौरान वाहन में बनाए गए विशेष सीक्रेट चैंबर से 26.860 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी यह गांजा ओडिशा से लोड कर मध्य प्रदेश के रीवा जिले की ओर ले जा रहे थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि तस्करी संगठित और पेशेवर तरीके से की जा रही थी।

गिरफ्तार आरोपी

लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (म.प्र.)

राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (म.प्र.)

जप्त सामग्री

गांजा: 26.860 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹13,34,000)

महिंद्रा बोलेरो वाहन: अनुमानित कीमत ₹12,00,000

कुल जप्त संपत्ति: लगभग ₹25,34,000

मामले में थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क, स्रोत और सप्लाई चेन से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की संभावना है, जिस पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।

इस सफल कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी उमाशंकर राठौर, साइबर थाना प्रभारी महेश प्रधान, थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। साइबर थाना की तकनीकी सहायता से तस्करों की गतिविधियों पर सटीक निगरानी संभव हो सकी।

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!