राजनांदगांव के दो सगे भाइयों ने NSO में रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल की 3वीं और 26वीं रैंक

राजनांदगांव के दो सगे भाइयों ने NSO में रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल की 3वीं और 26वीं रैंक

राजनांदगांव, खबर योद्धा रमेश निवल बालू ।। शहर के लिए गर्व का क्षण तब आया जब NBIS बोरी स्कूल के दो प्रतिभाशाली छात्र भाइयों ने राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड (NSO) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। कक्षा 3 के विद्यार्थी आदिशिव मोदी ने NSO लेवल-1 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए International Rank – 3 प्राप्त की, वहीं उनके छोटे भाई आंजनेय मोदी ने International Rank – 26 हासिल कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड (NSO) एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन हर वर्ष Science Olympiad Foundation (SOF) द्वारा किया जाता है। इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के अनेक देशों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र भाग लेते हैं। यह परीक्षा छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान, तार्किक क्षमता और समस्या समाधान कौशल को परखने के उद्देश्य से दो चरणों में आयोजित की जाती है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय, जोनल एवं स्कूल स्तर पर पदक, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

इस वर्ष NBIS बोरी स्कूल के छात्र आदिशिव मोदी ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अंतरराष्ट्रीय तीसरी रैंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले को गौरवान्वित किया है। वहीं आंजनेय मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय 26वीं रैंक हासिल कर यह सिद्ध किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। दोनों भाइयों को उनकी इस उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा दोनों का चयन NSO लेवल-2 परीक्षा के लिए भी हुआ है।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, यह सफलता NBIS स्कूल के संचालक नीरज बाजपेयी एवं प्राचार्य एकता गांधी के कुशल मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग से संभव हो सकी। विद्यार्थियों के माता-पिता डॉ. अमित मोदी एवं डॉ. विधि मोदी ने अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन गई है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!