July 21, 2025
IMG-20250411-WA0017

 चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। थाना लोहारा अंतर्गत चौकी रणवीरपुर पुलिस द्वारा वाहनों की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । घटना की शिकायत दिनांक 05.04.2025 को प्रार्थी पुरन साहू निवासी बिरेंद्रनगर द्वारा चौकी रणवीरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर (CG 09-JH-4295), जो उसने रात के समय अपने घर के सामने गली में खड़ी की थी , अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।

इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 59/24, धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, प्रार्थी व गवाहों के कथन, तकनीकी विश्लेषण एवं लगातार पतासाजी के माध्यम से दो संदेहियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

 

गिरफ्तार आरोपीगण –

1. जागेश्वर सोरी, पिता – सुखनंदन सोरी, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – बिडोरा, थाना लोहारा  

2. टिंकल मण्डावी, पिता – भारत मण्डावी, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – बिडोरा, थाना लोहारा  

 

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक  लालमन साव एवं चौकी प्रभारी रणवीरपुर उप निरीक्षक श्री सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक  छुनकू राम नेताम, सहायक उप निरीक्षक  योद्धा देशमुख, प्रधान आरक्षक क्रमांक 924 इंद्र कुमार साहू तथा आरक्षक क्रमांक 800 विनोद मरकाम* की टीम द्वारा की गई। टीम ने अथक मेहनत एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी की इस घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!