April 4, 2025
IMG-20250319-WA0054

दोहरीकरण के कारण 10 दिनों तक ट्रेन होगी रद्द 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण।। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में डारलीपुट-पदुआ स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते 2 से 11 अप्रैल तक कई यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। इनमें विशाखापट्टनम से लेकर जगदलपुर और किरंदुल तक चले वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन भी 10 दिनों तक नहीं आएगी।

 

    हालांकि, मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि, दोहरीकरण कार्य के साथ ही प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग प्रक्रिया पूरी की जानी है। ट्रैक पर अधिक ट्रेनें चलाने के लिए यह काम जरूरी है।

     ब्लाक के वजह से बस्तर रूट पर चलने वाली ट्रेन की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रभावित तिथियों में ट्रेनों का अपडेटेड शेड्यूल ऐप, स्टेशन सूचना बोर्ड या हेल्पलाइन नंबर 139 पर जांचें। जिसके बाद ही यात्रा निर्धारित करें।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!