टमाटर खेत बिछाया था करंट चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत
पुलिस जांच में जुटी, खेत मालिक के खिलाफ हो सकती है कारवाही ?
कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कोहड़िया में एक दर्दनाक घटना निकल कर सामने आया है। जहां सोमवार सुबह विशाल पटेल के खेत में पिता जहरू निषाद और बेटा श्रवण निषाद का शव बरामद हुआ, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोहड़िया निवासी विशाल पटेल अपने खेत में फसलों की हो रही चोरी और मवेशियों से बचाने रात में हाई वोल्टेज करंट का तार बिछाया गया था, सुबह जब खेत का मालिक अपने खेत गया तो गांव के ही श्रवण निषाद और उसके पिता जहरू निषाद की लाश खेत के अंदर पड़ी थी. जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी ने बताया की सुबह पुलिस को सूचना मिली की विशाल पटेल के खेत में दो लाश पड़ी हुई है, सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शव का पहचान श्रवण निषाद और जहरू निषाद निवासी ग्राम कोहड़िया के रूप में हुआ दोनों बाप-बेटा है। मौत का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी मिल है की खेत के मालिक ने अपने खेत में करंट का तार लगा रखा था, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जांच में मौत का कारण करंट से होने का पता चलता है तो मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पर कारवाई होगी।