आज राजा नवागांव में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा मध्य रात्रि में निकलेगा खप्पर
आज राजा नवागांव में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा
मध्य रात्रि में निकलेगा खप्पर
कवर्धा खबर योद्धा ।। रामदास पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज राजा नवागांव में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्षा भी धुम धाम के साथ दशहरा उत्सव का कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी के द्वारा राजा नवागांव मेंन रोड बाजार चौक में 11/ 10 /2024 दिन शुक्रवार मनाया जाएगा ।
एवं 43 ज्योति प्रज्वलित है और राम लक्ष्मण के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम भी है और मध्य रात्रि में खप्पर निकाला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि राजा योगेश्वर राज कवर्धा नरेश का आगमन शाम 4बजे शुक्रवार होने जा रहा है और जिसमें आसपास के 20 से 25 गांव के लोग देखने के लिए आते हैं ।
एवं राजा साहब का भव्य स्वागत किया जाता है एवं आप सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की कृपा करें विनीत नवदुर्गा उत्सव समिति समस्त राजा नवागांव।