बाघ ने किया चरवाहे का शिकार, जांच में जुटी टीम को जंगल में मिला सिर्फ पैर
कवर्धा खबर योद्धा।। जिले में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिंघनपुरी चिल्फी निवासी 65 वर्षीय चरवाहा गुनीराम यादव को बाघ द्वारा उठा ले जाने की पुष्टि हो गई है। घटना कान्हा टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र सूपखार जंगल की बताई जा रही है, जहां गुनीराम रोज़ की तरह अपने नाती के साथ भैंसों को चराने गए थे।

प्रत्यक्षदर्शी नाती ने बताया कि वे जंगल में चराई कर रहे थे, तभी घास के घने झुरमुट में छिपे बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। बाघ ने कुछ ही पलों में गुनीराम पर कब्जा कर लिया। भय से कांपता नाती किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने नजदीकी थाने और वन विभाग को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई।
फ़ाइल वीडियो, (फोटो 2025)
घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ कवर्धा वन विभाग, चिल्फी रेंज स्टाफ और मध्यप्रदेश सूपखार रेंज की संयुक्त टीम मौके पर रात से ही तैनात रही। टीमें टॉर्च और अन्य उपकरण की मदद से कई किलोमीटर के अंदर तक लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थीं।
तड़के हुए गहन सर्च के दौरान मध्यप्रदेश के कोर जोन में मानव शरीर का आधा हिस्सा और गुनीराम के कपड़ों के अवशेष मिले, जिससे घटना की पुष्टि हो गई।
इलाके में बाघ की बढ़ती गतिविधियों और पहली बार चरवाहे पर ऐसे हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। वन विभाग ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।
