घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। थाना पिपरिया पुलिस ने घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुन्नाच साहू (50 वर्ष), उमेश साहू (29 वर्ष) और रमेश साहू (22 वर्ष) शामिल हैं, तीनों ग्राम डेहरी, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम के निवासी हैं।
ज्ञात हो कि
प्रार्थी द्वारिका चंद्रवंशी, निवासी डेहरी, ने थाना पिपरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 03 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे आरोपियों ने उनके घर का दरवाजा धक्का देकर तोड़ा और घर में घुसकर मां-बहन को अश्लील गालियां दीं। खेत की अधिया खेती को लेकर विवाद के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचाई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने प्रार्थी को मारने के बाद कैलाश चंद्रवंशी को भी जान से मारने की धमकी दी।
प्रकरण में थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 03/2026 एवं 04/2026 अंतर्गत बीएनएस की धारा 331(6), 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने 04 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर, सउनि डोमन बंजारे, प्र.आर. देवनारायण चंद्रवंशी, आरक्षक दिनेश चंद्रवंशी, हेमंत शर्मा, तोरण कश्यप सहित थाना पिपरिया के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
