किसान कांग्रेस के नेतृत्व में हजारों किसानों ने घेरा पंडरिया SDM कार्यालय

किसान कांग्रेस के नेतृत्व में हजारों किसानों ने घेरा पंडरिया SDM कार्यालय

गन्ने का भुगतान सहित 9सूत्रीय मांगों को लेकर SDM कार्यालय घेरने आये किसानो का पुलिस के साथ जोरदार झूमा झटकी

10 दिवस में यदि गन्ने का मूल भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव- अभिषेक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस

किसानों का दुःख दर्द मेरा दुःख दर्द- रवि चंद्रवंशी किसान नेता

पंडरिया खबर योद्धा।। पंडरिया क्षेत्र सहित पूरे जिले में गन्ना प्रमुख फ़सल के रूप में उत्पादन किया जाता है, जिसके लिए जिले में 2 शाशकीय शक्कर कारखाना व लगभग 400 से अधिक गुड़ फ़ैक्टरीयां संचालित है, एक ओर जहां गुड़ फैक्ट्री संचालकों द्वारा गन्ना बेचने के तुरंत बाद किसानों को नगदी में भुगतान कर दिया जाता है वही दूसरी ओर सहकारी शक्कर कारखाने की हालत ऐसी हो चुकी है कि गन्ना बेचने के 10 महीने बीत जाने बाद भी आज तक किसान अपने भुगतान का इन्तेजार कर रहे है।इस बीच विपक्षी दलों व किसान संघो के द्वारा कई बार कारखाना घेराव,चक्का जाम,आंदोलन किये जा चुके है पर किसानों के जेब अभी भी खाली है।10 माह बाद नया पेराई सत्र नजदीक है जिसके बाद आज जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में हजारों किसानों के द्वारा आम सभा आयोजित करने के बाद पंडरिया SDM कार्यालय का घेराव कर गन्ने की भुगतान सहित राजस्व के मामलों में सुधार की मांग को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से दिया गया है ।

 

    किसान कांग्रेस के

नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए जहाँ किसानों के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिसेक मिश्रा,संगठन महामंत्री अकील हुसैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरी साहू सहित प्रदेश व जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को आड़े हाथ लिया।

  किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पंडरिया क्षेत्र के गन्ना किसानों की स्थिति देखकर मन मे बहुत ही पीड़ा हो रहा है कि कैसे यहाँ के किसान अपने ही उत्पादन का मूल्य पाने के लिए पिछले 10 महीनों से भटक रहे है, किसानों की स्थिति भाजपा की विष्णु देव साय सरकार में बहुत ही दयनीय हो चुकी है,प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 10 दिनों में यदि गन्ने का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपना अधिकार लेंगे।

 जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक किसान का बेटा हु किसानों का दुःख मेरा दुःख, आज जिस तरह से हम किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए भटकाया जा रहा है, राजस्व कार्यालयो में छोटे से संसोधन के नाम पर पेशी के ऊपर पेशी दिया जा रहा है, बिजली बिल कई गुना बढ़कर आ रहा है यह सब वर्तमान भाजपा सरकार की विफलता है,

  रवि चंद्रवंशी ने कारखाना प्रबंधन और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले जिस दिन किसान अपने अधिकारों के लिए सड़क पर आ गए उस दिन इन सब को अपना कुर्सी छोड़ना पड़ जाएगा।

   आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अकील हुसैन, दीपक पांडे, झम्मन बघेल, जोगेंद्र पांडे, नीलकंठ चन्द्रवंशी,ज़िला व ब्लॉक पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी, ब्लॉक, मंडल, सेक्टर ,बूथ कमेटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!