फिर पलटा पिकअप वाहन 6 महिला 1 पुरुष गंभीर रूप से घायल 8 लोगो का किया गया  प्राथमिक उपचार   मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर फिर हुई  दर्ज

फिर पलटा पिकअप वाहन 6 महिला 1 पुरुष गंभीर रूप से घायल 8 लोगो का किया गया  प्राथमिक उपचार 

 मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर फिर हुई  दर्ज

 

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में एक बार फिर से पिकअप वाहन पलटने से  जिसमें 6 महिला व 1 पुरुष गंभीररूप से घायल है । घटना स्थल बचेड़ी थाना सहसपुर लोहारा का बताया जा रहा है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार

आज रविवार को  सुबह 6:30 बजे, जीतो वाहन (पिकअप) क्रमांक CG09JP8312 के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मालवाहक वाहन में बैठाकर ग्राम कौहारी ले जाया जा रहा था। वाहन में लेखराम नेताम, रामअवतार मंडावी, सवित्री अमेरिका नेताम, सुकली बाई सहित 20-22 मजदूर सोयाबीन काटने के लिए सफर कर रहे थे।

जब वाहन ग्राम बचेडी के कन्हैया अग्रवाल के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तब चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पलटा दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालमन साव अपनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी स0 लोहारा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति में 6 महिलाओं और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 8 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी लोहारा में जारी है।

घटना के संबंध में, वाहन चालक के खिलाफ थाना सहसपुर लोहारा थाने में अपराध क्रमांक 282/24 के तहत धारा 281, 125(A), 125(B) BNS, 184, 97, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विधिसंगत विवेचना की जा रही है।

 

आम जनता और वाहन मालिकों से अपील है कि वे अपने मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रयोजन से सवारी न बैठाएं। जिससे इस तरह की घटना की पुर्नावृति ना हो

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!