जैन मंदिर में चोरी का हुआ पर्दाफाश 48 घंटे में चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जैन मंदिर में चोरी का हुआ पर्दाफाश
48 घंटे में चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी के लाभांडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने 48 घन्टे के भीतर कर दिया है। चोर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं थे बल्कि मंदिर में काम करने वाले एक ही परिवार के लोग ही निकले। चोरों की जल्द पकड़े जाने पर राजधानी पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर को लाभांडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। राजधानी में घटित इस बड़ी घटना के बाद पुलिस विभाग के द्वारा अलग-अलग स्तर पर जांच की जा रही थी ।
इसी क्रम में मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी बार-बार पृथक – पृथक पूछताछ करते हुए जानकारी एकत्र कर तस्दीक करते हुए अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। पूछताछ के दौरान मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप माली से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलता था तथा अलग – अलग प्रकार की कहानियां बनाकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चोरी की उक्त घटना को अपने माता एवं भोपाल निवासी भाई के साथ अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी सुषमा माली एवं भाई सागर माली की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर की चोरी गई चांदी की थाली छोटी बडी 02- 02 नग, अभिषेक का कलश 09 नग, शांति धारा की बडी झारी 06 नग, छत्र छोटी चांदी की 04 नग, अशिका चांदी का 02 नग, चांदी की प्लेट छोटी 05 नग, चांदी का लोटा 01 नग, चांदी की गुंडी 01 नग, चांदी की गज्जी झारी 01 नग, चांदी की चम्मच 01 नग, सोने का कलश 01 नग, भगवान की वेदी मे रखे चांदी का छत्र जिस पर सोने की पालिश किया हुआ, चांदी का पंचमेरू 05 नग एवं अष्टप्रतिहारि 08 नग, जुमला चांदी का सामान एवं सोने का कलश सहित सम्पूर्ण मशरूका जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।