मौसम ने बदला मिज़ाज़ , गरज चमक के साथ हुई बूंदाबांदी आरंग, नया रायपुर में तेज बारिश

मौसम ने बदला मिज़ाज़ , गरज चमक के साथ हुई बूंदाबांदी
आरंग, नया रायपुर में तेज बारिश
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी के साथ साथ समूचे छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, तेज आंधी और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. आज सवेरे से ही राजधानी रायपुर का मौसम बदला हुआ था हवाओं में ठंडी नमी थी ।
दोपहर लगभग 3.30 बजे के आसपास शहर में तेज हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। अचानक बदले इस मौसम का असर जन सामान्य में भी देखने को मिला। सड़कों में धूल भरी हवाओं के कारण जहां यातायात में परेशानी हुई तो वहीं दूसरी तरफ बाजार क्षेत्र में भी व्यापारी अपना सामान समेटते दिखाई दिए। सिमगा, आरंग नया रायपुर सहित बहुत सारे स्थानों में जमकर बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा, अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर 5.8 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसके अलावा, एक द्रोणिका ओडिशा से कर्नाटक और दूसरी मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसी तरह, एक अन्य द्रोणिका ओडिशा के मध्य भाग से होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी विदर्भ तक फैली हुई है।
विभाग के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है । जिससे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं, कांकेर और धमतरी जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना है ।