रायपुर से अभनपुर तक चली ट्रायल ट्रेन किसी को खबर तक नहीं लगी 80 km प्रति घन्टे के रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
रायपुर से अभनपुर तक चली ट्रायल ट्रेन
किसी को खबर तक नहीं लगी
80 km प्रति घन्टे के रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। रायपुर से मंदिर हसौद ,नया रायपुर, केंद्री होकर अभनपुर तक लाइन का निर्माण लगभग 1 वर्ष पहले पूरा हो चुका है । इसी सप्ताह रायपुर से अभनपुर तक एक ट्रायल ट्रेन चलाई गई। ट्रायल ट्रेन चलाने की किसी को कानोकान तक खबर नहीं हुई, पत्रकारों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
बताया जाता है कि ट्रायल ट्रेन में लगभग 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली । रायपुर के बाद यह ट्रेन मंदिर हसौद, उद्योग नगर , सीबीडी स्टेशन नया रायपुर के बाद केंद्री होकर अभनपुर तक गई थी। ट्रेन कब से चलेगी इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन के द्वारा अभी नहीं बताया गया है परंतु रेलवे विभाग के द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है।
जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन रायपुर से सवेरे 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 पर अभनपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल आठ बोगी होगी ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिर हंसोद उसके बाद उद्योग नगर फिर सीबीडी स्टेशन उसके बाद नया रायपुर होते हुए केंद्री स्टेशन पहुंचेगी । इसके बाद अभनपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन का अंतिम स्टॉपेज होगा।
यही ट्रेन अभनपुर से रायपुर के लिए सवेरे 10:00 बज कर 20 मिनट पर रवाना होगी जो रायपुर 11:45 पर पहुंच जाएगी इसके बाद रायपुर से अभनपुर के लिए दूसरी ट्रेन शाम 4:20 पर रवाना होगी। अभनपुर से रायपुर के लिए अंतिम ट्रेन शाम 6:10 पर रवाना होगी। अपुष्ट जानकारी के अनुसार ट्रेन का किराया रायपुर से अभनपुर के लिए ₹10 हो सकता है। यहां यह बताना जरूरी है कि सीबीडी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा पहले ही कर दिया गया है ।