10 डिग्री तापमान मे बर्फीले रास्तो से होकर 12500 फ़ीट की ऊंचाई पर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की टीम ने लहराया तिरंगा
10 डिग्री तापमान मे बर्फीले रास्तो से होकर 12500 फ़ीट की ऊंचाई पर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की टीम ने लहराया तिरंगा
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे नेशनल विंटर ट्रेकिंग का आयोजन
राजनांदगाव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। छत्तीसगढ़ राजनादगांव के ट्रेकरो ने उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे स्थित केदारकंठा ट्रेक जिसकी ऊंचाई 12500 फ़ीट है जहाँ तापमान -10 डिग्री तक कड़कड़ाती ठंड को पार कर सफल आरोहन किया गया
(ट्रेक माउंट के तत्वाधान मे दिनाँक 9/12/2024से 12/12/2024 तक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे नेशनल विंटर ट्रेकिंग का आयोजन किया गया था जिसमे विभिन्न राज्य ओड़िसा, दिल्ली, हरियाणा, पुणे, मणिपुर सहित छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया था।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से नितेश अगरवाल पिता श्री दिलीप अगरवाल ,(सोमनी) आकाश सूर्यवंशी पिता श्री अरुण सूर्यवंशी , क्षितिज सूर्यवंशी पिता श्री अरुण सूर्यवंशी ,(आशीर्वाद कालोनी)बालोद जिले से देवेन्द्र मेश्राम पिता श्री तोरण मेश्राम ने भाग लिया था,सभी ने अदम्य साहस के साथ 11/12/2024 रात्रि 2बजकर 30 मिनट पर केदारकांठा बेस कैंप से -10 डिग्री सेल्सियस तापमान मे कठिनाई भरी बर्फ़ीली रास्तो से होकर सुबह 6बजकर 40 मिनट मे केदारकांठा ट्रेक 12500 फ़ीट ऊँची चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराया एवं पर्यावरण बचाव के लिए सन्देश देते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया
नितेश अगरवार (सोमनी) इसके पूर्व 2020 सेमाउंटेनिंग के क्षेत्र मे उत्तराखंड के नैना पिक, कारकोटक ट्रैक , हिमाचल प्रदेश्वके पातालशु पिक , माउंट फ्राइडशिप लेडी लेग एवं छत्तीसगर्वके सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया ।
आकाश सूर्यवंशी, क्षितिज सूर्यवंशी अखिल भारतीय मैथिल क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अरुण कुमार सूर्यवंशी के पुत्र , भारतीय जनता पार्टी दक्षिण ब्लॉक महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सूर्यवंशी के पुत्र एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोलू(कमलेश)सूर्यवंशी के भतीजे है ।
इन पर्वतारोही को उड़ीसा से श्री प्रवाशनि बेहरा ने मुख्य रूप से टीम को लीड करते हुए टीम को सफलता पूर्वक चढ़ाई की और अपना लक्ष्य हासिल किया।
संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव के इन युवाओं ने स्वयं के व्यय से पर्वतारोही कर शहर को गौरवान्वित किया कल दिनांक 14 दिसंबर 2024 को समता एक्सप्रेस ट्रेन से वापसी कर राजनांदगांव पहुंच रहे है ।