शिक्षिका बच्चों से बनवा रही थी रील हुई कार्यवाही

शिक्षिका बच्चों से बनवा रही थी रील हुई कार्यवाही
स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर हुई कार्रवाई
बेमेतरा खबर योद्धा ।। भंसुली स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर कार्रवाई हुई है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है. विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने खुद महिला टीचर के ऊपर लगे शिकायत की जांच करवाई और यह एक्शन लिया ।
सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भंसुली की छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची उन्होंने कलेक्टर से प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा के खिलाफ शिकायत की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि कुमारी वर्मा उन्हें रील बनाने के लिए कहती हैं. जब छात्राएं उनकी रील नहीं बनाती हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी देती हैं। इस शिकायत पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए कहा. उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की और आरोप सही पाए गए। जिसके बाद आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हुई है।