April 18, 2025
IMG-20241225-WA0013

शिक्षिका बच्चों से बनवा रही थी रील हुई कार्यवाही

स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर हुई कार्रवाई 

 

बेमेतरा खबर योद्धा ।। भंसुली स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर कार्रवाई हुई है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है. विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने खुद महिला टीचर के ऊपर लगे शिकायत की जांच करवाई और यह एक्शन लिया ।

 

 सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भंसुली की छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची उन्होंने कलेक्टर से प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा के खिलाफ शिकायत की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि कुमारी वर्मा उन्हें रील बनाने के लिए कहती हैं. जब छात्राएं उनकी रील नहीं बनाती हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी देती हैं।  इस शिकायत पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए कहा. उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की और आरोप सही पाए गए। जिसके बाद आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!