December 23, 2024

प्रेस कल्ब का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को होगा

IMG-20240308-WA0010

|| Khabar Yoddha Raipur || रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण 10 मार्च को रखा गया है । शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता है यह है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मीडिया सलाहकार पंकज झा सहित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में वर्ष 1982 से लेकर वर्ष 2023 अवधि के प्रेस क्लब रायपुर के अधिकांश अध्यक्षों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।

जिसमें शेष करण जैन 82-83 सुनील कुमार 88-90 , त्रिराज साहू 90-91, रुचिर गर्ग 91-92, उमेश मिश्रा 92-93, दिवाकर मुक्तिबोध 93-94 , अनिल पुसद्कर 94-96, राजेश जोशी 96-97, प्रकाश शर्मा 98-99 बृजेश चौबे 99- 2000, राम अवतार तिवारी 2005-6, केके शर्मा 2017-18 दामू आंबेदारे 2018 – 24 शामिल है।

कार्यक्रम में प्रफुल्ल ठाकुर -अध्यक्ष, संदीप शुक्ला -उपाध्यक्ष, डॉ वैभव सिंह पांडे ,- महासचिव , रमन हवाई – कोषाध्यक्ष के अलावा तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी संयुक्त सचिव पद का शपथ ग्रहण करेंगे

शपथ ग्रहण समारोह मोती बाग रायपुर स्थित रायपुर प्रेस क्लब मधुकर खेर स्मृति भवन में सवेरे 11:30 बजे आयोजित किया गया है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!