July 20, 2025

बिलखती 6 बेटियों सहित समाज ने की मुआवाजें की मांग, अब तक नेशनल हाईवे पर लगा जाम  सड़क हादसे में 1 की मौत एक गंभीर रूप से घायल, मल्लाह समाज के लोगों ने NH-30 पर किया चक्काजाम सरकारी नौकरी सहित 50 लाख मुआवजे की मांग 

ei_1740385238375-removebg-preview

बिलखती 6 बेटियों सहित समाज ने की मुआवाजें की मांग, अब तक नेशनल हाईवे पर लगा जाम 

सड़क हादसे में 1 की मौत एक गंभीर रूप से घायल, मल्लाह समाज के लोगों ने NH-30 पर किया चक्काजाम

सरकारी नौकरी सहित 50 लाख मुआवजे की मांग 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। रोज की तरह आज भी विजय मल्लाह मछली पकड़ने के लिए जोधू मल्लाह के साथ अपने वाहन में सवार हो कर निकला था । इसी बीच मंडी से ठीक पहले हाईवा वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई वही जोधू मल्हा गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल हाईवे कवर्धा ,रायपुर, जबलपुर मार्ग की यह पहली घटना नहीं है , इससे पहले भी कई घटना घटित हो चुका है । 

 

पहले जहां इस मार्ग पे शराब भट्टी को हटाने की मांग रखी गई वही कार्यवाही तो हटाने की किया गया पर शराब भट्टी को उसी मार्ग पर कुछ दूरी में खोला गया, आज भी लोग इस स्थान से शराब भट्टी को हटाने की मांग कर रहे है । ज्ञात हो कि 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला दिया। बताया जा रहा हादसे में विजय मल्लाह उम्र 55 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार जोधू मल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों और आक्रोशित लोगों ने रायपुर-जबलपुर NH-30 में मिनीमाता चौंक के पास चक्काजाम कर दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली का है। यहां पर आज सुबह 10 बजे धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला था। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद  बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी व महिलाएं उग्र प्रदर्शन कर रही है। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है।

 

नेशनल हाईवे में लगा जाम 

नेशनल हाईवे में जाम के चलते यह यात्री परेशान रहे वहीं स्कूल वाहनों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा 

समाचार के लिए जाने तक जाम की स्थिति निर्मित थी वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!