जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो जनता ने तय कर दिया इस चुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। दोनों उम्मीदवारों ने जनता को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया था।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती कल 23 नवंबर को की जायेगी
जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो जनता ने तय कर दिया
इस चुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। दोनों उम्मीदवारों ने जनता को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया था।
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन जनता का फैसला सामने आएगा। राजनीतिक विश्लेषकों से लेकर आम जनता तक, सभी उत्सुक हैं कि आखिरकार इस सीट का ताज किसके सिर सजेगा। आने वाले कुछ घंटे इस सीट की राजनीतिक दिशा तय करेंगे, जिससे रायपुर दक्षिण की जनता को नया जनप्रतिनिधि मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रायपुर से उम्मीदवार बनाया जिसमें उन्होंने बंपर वोटों से जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां चुनाव करवाना पड़ा ।।