August 4, 2025

भोरमदेव अभ्यारण में तितलियों को लेकर प्रतिभागियों ने अपना अनुभव किया साझा कार्यक्रम की मुख्यातिथि रही श्रीमती संजीता गुप्ता

IMG-20240929-WA0058

भोरमदेव अभ्यारण में तितलियों को लेकर प्रतिभागियों ने अपना अनुभव किया साझा

कार्यक्रम की मुख्यातिथि रही श्रीमती संजीता गुप्ता

कवर्धा खबर योद्धा ।। भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण ने एक महत्वपूर्ण संरक्षित क्षेत्र है जो की कान्हा टाइगर रिजर्व एवं अचानक मर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित है। भोरमदेव वन्य प्राणी अभयारण्य 351 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां पर विभिन्न प्रकार के वन्य जीव जंतु एवं पादप बहुतायत में पाए जाते हैं। 

 

भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत आयोजित प्रथम तितली सम्मेलन 2024 (Butterfly Meet 2024) के तृतीय एवं समापन दिवस आज दिनांक 29.09.2024 को कवर्धा काष्ठागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता गुप्ता (भा.व.से.) अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग रायपुर छ.ग. तथा अध्यक्षता  शशि कुमार (भा.व.से.) वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने की।

 

आज उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने उनके द्वारा किये गये सर्वे के बारे में अनुभव साझा किये। समस्त प्रतिभागियों द्वारा 80 से अधिक तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गयी है. कार्यक्रम में कु. स्वाभा सोनी के द्वारा विभिन्न तितलियों की जीवन शैली, पहचान, उनके भोजन एवं रहवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाईंट प्रजेटेंशन की माध्यम से प्रदाय की गयी।  गौरव निहलानी के द्वारा इस आयोजन के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई प्रेषित किया गया तथा आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यक्रम में आयोजित कराने की बात कही।

मुख्य अतिथि  श्रीमती संजीता गुप्ता ने कहा कि तितली सम्मेलन 2024 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, मैं इस आयोजन को लेकर वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई देती हूं। इस आयोजन से अति सुंदर तितलियों के विभिन्न प्रजातियों को जानने का अवसर प्राप्त होता है। आगामी दिनों में इस तरह के सर्वेक्षण में मैं स्वयं सम्मिलित रहूंगी। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों एवं वनमंडल के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामना दी।

कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागी, समस्त उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, एवं क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वनमंडल के कर्मचारीगण, पत्रकारगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!