December 23, 2024

दिवंगत पंचायत शिक्षाको के परिजनों का आंदोलन लाया रंग  संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

IMG-20241107-WA0072

दिवंगत पंचायत शिक्षाको के परिजनों का आंदोलन लाया रंग

 संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

राजनांदगांव खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को लेकर विगत दिनों आंदोलन किया था। आंदोलन की कड़ी में उन्होंने रैली, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से शासन का ध्यान खींचा था। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पात्र आपत्र को ध्यान में रखते हुए पहले पात्र जनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए आदेश जारी किया है। इसके बाद अपात्र जनों को गंभीरता पूर्वक उनकी योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति देने पर प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

 

दिवंगत पंचायत शिक्षक प्प्रांताध्यक्ष श्रीमति माधुरी मृगे ने बताया कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा अनुकंपा नियुक्ति निराकरण संबंधी आदेश के पश्चात, दिवंगत पंचायत शिक्षक प्प्रांताध्यक्ष श्रीमति माधुरी मृगे के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।तत् पश्चात प्रेस वार्ता में माधुरी मृगे ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पात्र लोगों के लिए अनुकंपा नियुक्ति का प्रथम पहल है तथा द्वितीय चरण में जल्द ही अपात्र लोगों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपात्र लोगों के लिए पहल करते हुए पंचायत विभाग को निर्देशित किया गया है। जल्द प्रकिया पूर्ण होगी। सचिव सुश्री अरुंधति शर्मा के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति निराकरण का हर्ष जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते अपात्र लोगों के लिए हित में मुख्यमंत्री से जल्द निराकरण का निवेदन किया गया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने बताया कि मंत्रालय में चर्चा तथा पंचायत विभाग व तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से लगातार मांग जारी है। अपात्र वालों के लिए जल्द ही निराकरण होगा। इस अवसर पर शांति साहू, गीता साहू, अमर गुप्ता, संतोषी कुमुदिनी सहित सभी सदस्य गण भी मौजूद रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!