बारिश से बदला शहर का मिज़ाज
राजधानी हुआ पानी से तरबतर
रायपुर खबर योद्धा ।। शहर में कल शाम 7 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते अचानक तेज हवाओं ने शहर को अपने कब्जे में ले लिया। चारो तरफ धूल की आंधी दिखाई देने लगी ।
कुछ देर बाद शहर की सड़कें पानी से लबालब दिखाई देने लगा. चौक चौराहों में वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कतें होने लगी. यद्यपि लोगों को गर्मी से राहत मिली. रायपुर में काफी देर तक गरज-चमक के साथ बारिश होती रही. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दो तीन दिनों तक इसी तरह के मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि भी हुई है. तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है ।

रायपुर में मौसम का मिजाज दूसरे दिन भी बिगड़ा हुआ है। गरज चमक के साथ अंधड़ चली है। भारी बारिश के बीच रायपुर शहर से बाहर जाने वाले और बाहर से रायपुर आने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। इसके साथ ही अंधड़ और ओलावृष्टि की व्यापक गतिविधियां होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है।
