जोरातराई क्षेत्र के खदानों में बिना लिज के अवैध तरीका से चल रहा खनन एवं ब्लास्टिंग- खनिज विभाग मेहरबान

जोरातराई क्षेत्र के खदानों में बिना लिज के अवैध तरीका से चल रहा खनन एवं ब्लास्टिंग- खनिज विभाग मेहरबान
राजनांदगांव टेड़ेसरा खबर योद्धा रमेश निवल बालू।। क्षेत्र के जोरातराई के खदानों में बिना कोई रोक-टोक धड़ल्ले से अवैध तरीके से चूना पत्थर खदानों में खुदाई कार्य खदान ठेकेदारों के द्वारा किया रहा है। अवैध खनन के साथ-साथ अवैध तरीके से ब्लास्टिंग का भी कार्य किया जा है । और तो और पर्यावरण का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जोरातराई क्षेत्र के चूना पत्थर खदानों मे कॉफी लंबे समय से उत्खनन का कार्य चल रहा है। अवैध ब्लास्टिंग भी लगातार चल रहा है। जबकि शासन के नियमों कुंवारी लीज में ब्लास्टिंग करने का कहीं भी कोई प्रावधान नहीं है। उसके बावजूद भी ठेकेदारों के द्वारा घोर मनमानी करते हुए ब्लास्टिंग एवं खुदाई का कार्य किया जा रहा है। कही ना कहीं ऐसा प्रतीक होता है। की खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा खदान ठेकदारों के ऊपर आशीर्वाद एवं मेहरबान नजर आ रहे हैं।
जिसके चलते खदान ठेकेदारों के हौसले बुलंद है। किसी भी खदानों में ना तो पर्यावरण है और न ही लिए उसके बाद भी अवैध ब्लास्टिंग का कारोबार चल रहा है। कभी भी बड़ा हादसा होने कि संभावना बनी हुई है। पास में ही चेतन केंद्र होने की कारण जंगल में भारी मात्रा में वन्य प्राणी भी विचलन करते हैं। अवैध ब्लास्टिंग के चलते छोटे-छोटे हिरण के बच्चे दहशत के कारण उनकी जान भी जा सकती है। कुछ दिन पूर्व वहां दो कोटरी के बच्चे की मृत्यु भी हुई है इस स्तिथि में विभाग एवं शासन को चाहिए कि ब्लास्टिंग एवं खनन पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही साथ उच्च अधिकारियों को खदान की ओर ध्यान देते हुए अवैध खुदाई को बंद किया जाए।
वर्जन
मेरे द्वारा किसी भी प्रकार कि ब्लास्टिंग करने का परमिशन नहीं दिया गया है। अगर अवैध तरीके से ब्लास्टिंग किया जा रहा है । तो इसकी जांच की जाएगी।
संजय अग्रवाल कलेक्टर
राजनांदगांव छत्तीसगढ़