4 साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले को मिली फांसी की सजा 4 साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले पंचराम को मृत्यु दंड की सजा
4 साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले को मिली फांसी की सजा
4 साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले पंचराम को मृत्यु दंड की सजा
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। रायपुर कोर्ट ने चार साल के मासूम की हत्या के दोषी को मौत की सजा सुनाई है। यह मामला 2022 के अप्रैल महीने का है, जब आरोपी पंचराम ने एक 4 साल के बच्चे का अपहरण किया और उसे बेमेतरा ले जाकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी। आरोपी पंचराम ने यह कृत्य एक तरफा प्रेम संबंध के चलते पड़ोस में रहने वाले बच्चे को अपनी नाराजगी का शिकार बना लिया। पंचराम ने क्रूरतापूर्वक बच्चे की जान ले ली। अदालत ने इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई है।
रायपुर के उरला इलाके से अप्रैल 2022 गायब हुआ 4 साल के हर्ष को पड़ोस में ही रहने वाले पंचराम ने जिंदा जला दिया था। किडनैप के 3 दिनों के बाद पुलिस को उसकी जली हुई लाश मिली थी।
किडनैपर ने बेमेतरा ले जाकर श्मशान में जिंदा जला दिया गया था। तीन दिन बाद जब पंचराम ने बच्चे की हत्या कर दी तो पुलिस ने नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर गिरफ्तार किया था। उन दिनों पुलिस को दिए बयान के अनुसार वो हर्ष के 6 साल के भाई को भी मार देना चाहता था।