महंगाई भत्ता और एरियर्स का मुद्दा जुटेंगे प्रदेश भर के दिग्गज कर्मचारी नेता
कल इंद्रावती भवन नया रायपुर में प्रदेश भर के दिग्गज कर्मचारी नेता जुटेंगे
रायपुर खबर योद्धा ।। महंगाई भत्ता और एरियर्स से वंचित किए गए प्रदेश के 5 लाख से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों को एक बार फिर एक मंच में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह अटेरिया के द्वारा पहल की जा रही है।
इस मामले में अटेरिया ने बताया कि आर्थिक मांगों के मामले में विभिन्न कर्मचारी संघ के पदाधिकारी की बैठक कल 10 सितंबर को इंद्रावती भवन में दोपहर 1:00 बजे आहूत की गई है । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न कैडर के प्रदेश अध्यक्ष फेडरेशन महासंघ संयुक्त मोर्चा लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ तमाम लोगों को संदेश भेज कर बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक लगभग 90% कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित होने के लिए सहमति दे चुके हैं।