July 21, 2025

गृह मंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाईल नंबर पोस्ट किया जाना आपत्तिजनक – कांग्रेस विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाईल नंबर पोस्ट कर अपनी अक्षमता स्वीकार कर रहे

IMG-20250706-WA0068

गृह मंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाईल नंबर पोस्ट किया जाना आपत्तिजनक – कांग्रेस
विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाईल नंबर पोस्ट कर अपनी अक्षमता स्वीकार कर रहे

रायपुर खबर योद्धा।। गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा अपने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाईल नंबर जारी करने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर डिप्टी सीएम जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर पोष्ट करना उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि क्षमता और योग्यता से अधिक जिम्मेदारी मिल जाने से पहली बार के विधायक, गृह मंत्री विजय शर्मा अहंकार में राजनीतिक मर्यादा तोड़ रहे हैं।

 


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सीएम विजय शर्मा जी, कवर्धा, बेमेतरा की सड़क तो हाईवे है, आम जनता और विपक्ष को सलाह देने के बजाय खुद ही लेट क्यों नहीं जाते। गड्ढों को सड़क से, सड़कों को गड्ढों से मुक्ति मिल जाती, नाकाबिल मंत्री से जनता को मुक्ति मिल जाए आप विधायक रहिए और किसी योग्य विधायक का मंत्री पद पर युक्तियुक्तकरण करवा लें हर मोर्चे पर नाकाम डिप्टी सीएम विजय शर्मा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का मामला है दमेरा से चरईडांड तक सड़क 17 करोड़ 82 लाख की लागत से हाल ही में बनी है और पहली ही बारिश में दम तोड़नेवाली तस्वीरें आ रही हैं इसके लिए मुख्यमंत्री का नंबर जारी करेंगे या पीडब्ल्यूडी मंत्री का? 11 साल से केंद्र में सरकार में है नेशनल हाईवे की स्थिति जबलपुर हाईवे में कैसी है, इसके लिए गडकरी का नंबर कब जारी करेंगे? बस्तर में बिना रोड बनाए ही दो करोड़ का भुगतान हो गया, बीजापुर में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ही एक पत्रकार की हत्या कर दी गई उसकी जिम्मेदारी किसकी? दुरुस्त अंचलों की तो छोड़िए राजधानी रायपुर के आसपास हिरमी, सुहेला, ग्रासिम ओवर लोड हाइवा से जर्जर सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है? अवैध रेत खदान और ओवरलोड हाइवा को किसका संरक्षण है, काली कमाई में किस किस की हिस्सेदारी है, इसका नंबर भी जारी कर दीजिए विजय शर्मा जी और उन्हीं को सत्ता सौंप दीजिए आपसे नहीं हो पा रहा है न हो पायेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के समय केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों का वीजा तत्काल रद्द करके 48 घंटे के भीतर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश जारी किया था, छत्तीसगढ़ सरकार को यह भी निर्देशित किया था कि 2000 पाकिस्तानी छत्तीसगढ़ में सार्क वीजा पर आए थे जिसमें से 1800 रायपुर में थे, 48 घंटे का अल्टीमेटम था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज तक कितने को निकाल पाए? नागरिकता देना, छीनना, वीजा पासपोर्ट जारी करना केंद्र सूची का विषय है छत्तीसगढ़ की सरकार अपने ही केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश का पालन नहीं कर रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए हर मामले में पुरानी सरकार पर जिम्मेदारी थोप रही है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!