नगर पालिका के कर्मचारीयो को पिछले दो माह से नहीं मिला वेतन नगर पालिक खैरागढ़ के अधिकारी सहित पूरे स्टाफ निकले किराया वसूलने

नगर पालिका के कर्मचारीयो को पिछले दो माह से नहीं मिला वेतन
नगर पालिक खैरागढ़ के अधिकारी सहित पूरे स्टाफ निकले किराया वसूलने
खैरागढ़ खबर योद्धा।। नगर पालिका के सभी कर्मचारी को पिछले दो महीने से वेतन ना मिलने पर जागरूकता अभियान में निकल कर नपा के पूरे स्टाफ, भृत्य से लेकर सीएमओ तक को एक साथ शापिंग कांपलेक्स में दुकानों के सामने खड़ा देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ, जिसमे सीएमओ नरेश वर्मा, उप अभियंता दिपाली तंबोली मिश्रा, लेखापाल, आरआई, नृत्य, प्लेसमेंट कर्मचारी सहित दैवेभो कर्मचारी शामिल है वो नपा निर्मित दुकानों का सालों से रूका किराया वसूलने निकले है।
जानकारी अनुसार शहर में मुमं स्वालंबन योजना तहत नए बस स्टैंड के 21 दुकानों से नपा को 3 लाख से उपर, प्रतीक्षा बस स्टैंड मे 17 दुकानदारों से साढ़े 3 लाख से उपर और वही बने 27 दुकानदारों से 2 लाख से उपर किराया राशि लेना है। इसके साथ ही नए बस स्टैंड के कांपलेक्स के 12 दुकानदारों से पौने दो लाख के आसपास, फतेह मैदान में निर्मित कांपलेक्स के 25 दुकानदारों से तीन लाख के आसपास, जनपद स्कूल के 3 से 35 हजार से उपर, मिनी स्टेडियम में बने 6 से 60 हजार से उपर, पुराने बस स्टेंउ स्थित 21 दुकानदारों से डेढ़ लाख के – आसपास, कांजी हौस के पाचं दुकान मालिकों से – चालीस हजार, गोलबाजार के 12 दुकानदारों से 83 – हजार, ईतवारी बाजार के हॉट कांपलेक्स के 23 दुकानदारों से ढाई लाख से उपर, संगीत विवि के पांच – से 90 हजार के आसपास और मंगल भवन व – ईतवारी बाजार के 40 गुमटी चलाने वाले दुकानदारों से सवा लाख से उपर बकाया किराया वसूलना है। 22 लाख से अधिक किराया वसूलना है, शहर के अलग अलग इलाकों में नपा द्वारा 178 दुकानों का निर्माण कर किराए में दिया गया है, लेकिन दुाकनदारों द्वारा निर्धारित समय सीमा में मासिक किराया जमा नहीं के कारण नपा में वित्तीय संकट गहरा गया है और यह स्थिति निर्मित हो गई है कि स्टॉफ को दो महीने से वेतन नही मिल पाया है। किराया राशि वसूली को लेकर कई दफे नपा स्टाफ को दुकानदारों के पास दस्तक देनी पड़ती थी इसके बाद भी दुकान संचालक गंभीरता नही बरत रहे थे और 178 दुकानों सहित 40 गुमटियों का कुल किराया 22 लाख के आसपास बकाया हो गया। नपा में वित्तीय संकट को देखते हुए सीएमओ नरेश वर्मा पूरे स्टाफ के साथ दुकानो तक पहुंचे। दुकानदारों को बताया कि उनके समय पर किराया नहीं देने के कारण नपा कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नही मिला है। अनुरोध पर एक ही दिन में आधा दर्जन दुकानदारों ने 50 हजार से उपर का बकाया राशि देकर रसीद लिया और आश्वस्त किया।