मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो – होरीराम साहू कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो – होरीराम साहू
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
कवर्धा खबर योद्धा।। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बोड़ला में वार्ड क्रमांक 5 मिलन चौक SDM ऑफिस के पास स्थित माता काली की मूर्ति एवं भगवान शिवजी की मूर्ति को अज्ञात लोगों के द्वारा मूर्ति को खंडित कर फेंक दिया गया था एवं मां काली की मूर्ति मंदिर से चोरी कर लिया गया है और इस मामले को अब तक 72 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन शासन- प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं किया गया है । उन्हों ने आगे कहा कि और न ही अब तक मां काली की मूर्ति की बरामदगी की गई है। सरकार की कुंभकर्णी नींद में सोए गृहमंत्री द्वारा अभी तक असंवेदनशीलता दिखाते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जिसके खिलाफ बुधवार को मामले में कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री साथ ही कवर्धा विधानसभा के विधायक विजय शर्मा का सिग्नल चौक में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू, सीमा अगम अनंत, पीतांबर वर्मा, नवीन जायसवाल, उत्तरा दिवाकर, रामचरण पटेल, नारायणी टोंडर, गोपाल चंद्रवंशी, ईश्वर शरण वैष्णव, चोवाराम साहू, आकाश केशरवानी, शीतेष चंद्रवंशी, महेंद्र कुंभकार, मनीष शर्मा, घनश्याम साहू, प्रशांत परिहार, सत्येंद्र वर्मा,विनोद चंद्रवंशी, शरद बांगली एवं वाल्मीकि वर्मा ने संबोधित किया, विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने किया।
गृह मंत्री विजय शर्मा के पुतला दहन पश्चात माँ काली एवं भगवान भोलेनाथ की मूर्ति खंडित करने वाले एवं मां काली की मूर्ति चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि हिंदू धर्म के आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है, बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस जगह पर मंदिर स्थित है वहां पुलिस की 112 गाड़ी वही मंदिर के पीछे गश्त के दौरान खड़ी रहती है, लेकिन उसके बाद भी अब तक आरोपी पकड़ से बाहर है, उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अति शीघ्र दोषियों को पकड़कर उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तर पर उग्र प्रदर्शन करने को वचनबद्ध है।
कांग्रेस की विभिन्न वक्ताओं के द्वारा बताया गया कि बोडला के तहसील चौक स्थित मिलन चौक में हुई यह घटना दुर्भाग्यजनक है भाजपा शासन आने के बाद अपराध इतनी बढ़ गई है कि भगवान भी सुरक्षित नहीं है प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार को आड़े हाथ लिया प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है आए दिन हत्या- लूट की वारदातें हो रही है भाजपा सरकार बने 1 साल का कार्यकाल ही हुआ है। ऐसे में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। बलौदाबाजार, कवर्धा लोहरीडीह, सूरजपुर, बलरामपुर, दामाखेड़ा जैसे कई उदाहरण हैं, जहां बड़ी घटनाएं हुई है। प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। शासन-प्रशासन गहरी नींद में है और पुलिस निष्क्रय है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के कार्यकारिणी पदाधिकारी, सभी ब्लॉक के पदाधिकारी, जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, NSUI के पदाधिकारी, एवं सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।