सात ठेकेदारों के विरूद्ध नोटिस जारी
जल जीवन मिशन के धीमी कार्य पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, मिशन के सात ठेकेदारों को विरूद्ध नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश
निविदा की शर्तों का उल्लघन कर काम करने वाली एजेंसियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
।। कवर्धा खबर योद्धा। । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शनिवार को सुबह जिला कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने बैठक में शासन की प्राथमिकता में शामिल हर घर पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाली जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में निविदा शर्तों के आधार पर जल जीवन मिशन के प्रगतिरत संतोषप्रद नहीं बताए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यो को गंभीरता से नहीं लेने और उनके कार्यो में धीमी प्रगति की जानकारी मिलने पर जल जीवन मिशन के सात एंजेसियों को नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में निर्माण सबंधित गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने पर निविद शर्ताे के नियमानुसार ऐसे ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तायुक्त कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने जिले के जिन-जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन को कार्यों की ऐजेसियांं के द्वारा पूरी बताई जा रही है, ऐसे ग्रामों में उनके कार्यो को थर्ड पार्टी के भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होने मिशन के पूर्ण और प्रगतिरत योजनाओं में जल प्रदाय गुणवत्ता युक्त उचित मात्रा में हितग्राहियों को मिले ऐसी सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कबीरधाम द्वारा कराये जा रहे कार्यो की गा्रमवार समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को ग्राम वार प्रगति की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए समस्त अधिकारियों कर्मचारियो को निर्देशित कर 31 मार्च तक प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है, अथवा कार्य बीच मे छोड दिया गया है उन्हे नोटिस जारी कर कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे ठेकदार जो नोटिस के बाद भी कार्य प्रारंभ नही करते हुए उन्हे अंतिम नोटिस देते हुए उन्हे आबंटित कार्य निरस्त करने की कार्यवाही करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे समस्त ग्राम जहां 50 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो गए है वहा अनिवार्य रूप से क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध और सुरक्षित जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जल जीवन मिशन के सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जीपी गौड़ ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कबीरधाम जिले के 959 ग्रामो के लिए योजना तैयार की गई है, जिसमे से रेट्रोफिटिग की 231 सिंगल विलेज की 542 व सोलर आधारित 186 तथा मल्टी विलेज की 2 सम्मिलित है। व 958 ग्रामों की योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यादेश जारी किया जा चूका है, तथा 01 ग्राम की योजना निविदा प्रक्रिया अंतर्गत प्रक्रियाधीन है। योजना अंतर्गत कुल 199294 ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 160583 का लक्ष्य प्राप्त किया जा चूका है जो लगभग 81 प्रतिशत है। वर्ष 2023-24 में क्रियात्मक घरेलूनल कनेक्शन का लक्ष्य 95784 प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 59653 की प्रगति प्राप्त की जा चूका है तथा कार्य प्रगति पर है। साथ ही जिले के लगभग 355 ग्रामों मे जल प्रदाय प्रारंभ कर क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीणो को जल प्रदाय किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि जिले के 83 ग्राम वर्तमान स्थिति मे हर घर जल प्रमाणित किए जा चूके है।