इंस्ट्राग्राम पर फेंक ID बनाकर महिला की अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
|| Khabar Yoddha Lohara || सहसपुर लोहारा थाने से एक बड़ा मामला निकलकर सामने आया है । दरसल एमपी के रहने वाले युवक ने महिला को वीडियो कालिंग कर रिकार्ड किया और सोसल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगा ।
जिसकी शिकायत पीडिता के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे लेख है कि पीडिता के नाम से मोबाईल नंबर 9131988838 का धारक नरेश ठाकुर के द्वारा पीडिता के नाम से फर्जी इंस्र्ट्राग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो/विडियो अपलोड किया है
पूर्व मे अश्लील फोटो अपलोड कर देने की धमकी देकर पैसो की मांग किया था पैसा नही देने पर बदनाम एवं बेईज्जत करने की नियत से उक्त कृत्य किया है कि पूर्व मे मोबाईल धारक नरेश ठाकुर से पीडिता का प्रेम संबंध रहा है जिसके चलते पीडिता नरेश ठाकुर से मोर्बाइल के माध्यम से बातचीत व विडियो कालिंग किया करती थी उसी दौरान नरेश ठाकुर पीडिता के विडियो कालिंग का रिकार्डिंग कर व फोटो सेव कर पीडिता को पैसो की मांग कर धमकी देता था कि पैसे नही देने पर तुम्हारा अश्लील विडियो व फोटो शोसल मिडिया मे अपलोड कर तुम्हे बदनाम कर दुंगा कहकर धमकी देने लगा । https://youtu.be/cSfttr1hn1c
जिससे परेशान होकर पीडिता अपना मोबाईल नंबर बंद कर दी थी कि मोबाईल नंबर बंद कर देने पर आरोपी नरेश ठाकुर द्वारा आवेश मे आकर पीडिता के मोबाईल नंबर से इंस्ट्राग्राम पर पीडिता के नाम का फेंक आईडी बनाकर पीडिता का अश्लील फोटो व विडियो अपलोड कर दिया गया है जिसके पता चलते ही पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 509ख, 384 भादवि0, सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध कायमी पश्चात वरिष्ट अधिकारीयो का अवगत कराते हुये साईबर सेल के माध्यम से मोबाईल धारक का पता तलाश करते हुये थाना स0 लोहारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेश ठाकुर पिता गोविंद सिंह उम्र 28 साल निवासी दिघौंरी थाना चीचली जिला नरसिगपुर (म0प्र0) को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया व घटना मे प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन को जप्त कर आज दिनांक 06/03/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध की जाती है उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास बघेल , सउनि0 संदीप चौबे , सउनि0 प्र0आर0 फलेन्द्र देशमुख, आरक्षक किर्तीलाल वर्मा , शंकर निषाद , का विशेष योगदान रहा है ।