स. लोहारा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को 3 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार   

स. लोहारा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को 3 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार 

 

अपराध क्रमांक: 248/25

धारा: 109(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस

कवर्धा खबर योद्धा।। ग्राम सिल्हाटी, बुन्दल के घर के पास प्रार्थी सुरेश कण्डरा पिता दुकालू कण्डरा, उम्र 48 वर्ष, निवासी सिल्हाटी वार्ड क्रमांक 9, कण्डरा पारा ने बताया कि उनके पड़ोसी दिलीप जोशी के बेटे विवेक का एक्सीडेंट हुआ था। जब दिलीप ने नितेश उर्फ नितिन वैष्णव से मोटर सायकल धीरे चलाने का अनुरोध किया, तो नितेश ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी।

घटना के दौरान हरीश वैष्णव और मीनेश वैष्णव ने दिलीप को पकड़ लिया और नितेश ने अपने पास रखे चाकू से हमला किया, जिससे दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद नितेश, हरीश, मीनेश और उनके साथी अभिषेक शर्मा मौके से स्कूटी में फरार हो गए।

 

कबीरधाम पुलिस ने सूचना मिलने के मात्र *तीन घंटे में ही आरोपियों को छुईखदान और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं

 

नितेश उर्फ नितिन वैष्णव, पिता राजेश उर्फ बालादास वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्हाटी

हरीश वैष्णव, पिता राजेश उर्फ बालादास वैष्णव, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्हाटी

मीनेश वैष्णव, पिता राजेश उर्फ बालादास वैष्णव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्हाटी

अभिषेक शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी थाना लोहारा, जिला कबीरधाम

 

घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए और गवाहों से पूछताछ की गई।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, SDOP प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने की। इस अभियान में ASI बलदाऊ भट्ट, HC 403 अनिल साहू और C/732 पुरुषोत्तम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों को कोई भी राहत नहीं मिलेगी। आदतन अपराधियों और गंभीर अपराध के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पुलिस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और समाज की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

कबीरधाम पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी विवाद या आपसी मतभेद में हिंसा का रास्ता न अपनाएं। किसी भी संदिग्ध या महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। याद रखें, कानून के खिलाफ किसी की हिम्मत नहीं चलेगी और पुलिस हमेशा आपके साथ है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!