शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मानसिक रूप से अस्वस्थ पाए जाने पर भेजा गया मनोरोग चिकित्सालय

कवर्धा | थाना कवर्धा क्षेत्र में शिव मंदिर में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार, मानसिक रूप से अस्वस्थ पाए जाने पर भेजा गया मनोरोग चिकित्सालय

थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर पारा स्थित सुधा वाटिका गार्डन परिसर में स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग एवं नंदी महाराज के खंडन की गंभीर घटना को कवर्धा पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के मामले में दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 20/2026 धारा 298 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन, नजरी नक्शा तैयार करने के साथ ही गवाहों के कथन दर्ज किए एवं आसपास के क्षेत्र में सघन पतासाजी की।

पुलिस की सतर्कता एवं निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप घटना में संलिप्त आरोपी राज देवार उर्फ छोटे देवार पिता कृष्णा देवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी लोहारा नाका वार्ड क्रमांक 05 कवर्धा को चिन्हित कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी का व्यवहार असामान्य पाए जाने पर निष्पक्ष एवं वैधानिक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसका जिला चिकित्सालय कवर्धा में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। चिकित्सकों द्वारा आरोपी को शारीरिक रूप से स्वस्थ किंतु मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया, जिसके बाद उसे समुचित उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री, जिला बिलासपुर रेफर किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का पूर्व में भी मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री, बिलासपुर में उपचार कराया जा चुका है।

आरोपी को दिनांक 15 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा उसकी मानसिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उसे उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री, जिला बिलासपुर भेजने का आदेश पारित किया गया।

कवर्धा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ वैधानिक कार्रवाई कर रही है। जिले में शांति एवं सद्भाव को भंग करने वाले किसी भी कृत्य पर कठोर एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!