December 22, 2024

बेहतरीन एक्टिविटी के लिए 9 वी बार सम्मानित हुई शिक्षिका अनिता तिवारी

IMG-20241129-WA0043

बेहतरीन एक्टिविटी के लिए 9 वी बार सम्मानित हुई शिक्षिका अनिता तिवारी

 

रायपुर खबर योद्धा।। स्थानीय प्राइमरी स्कूल देवपुरी की शिक्षिका अनिता तिवारी को नवाचार के माध्यम से स्कूली बच्चों के शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने के लिए विनोबा एप ने सम्मानित किया है। शिक्षिका श्रीमती तिवारी को विनोबा एप की तरफ से रायपुर जिला समन्वयक नीलम अहिवारे, पर्यावरण प्रेमी संगठन के जिला अध्यक्ष विजय शेवलकर, प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण दुबे के द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका ऋचा देवांगन, मधु साहू आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

 

    उल्लेखनीय है कि श्रीमती तिवारी अपने एक्टिविटी पोष्ट के लिए दो बार जिला स्तर पर दो बार विकासखंड स्तर पर और चार बार संकुल स्तर पर सम्मानित हो चुकी है। ज्ञात हो कि श्रीमती तिवारी प्राथमिक शाला देवपुरी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सांस्कृतिक, खेलकूद , पर्यावरण स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर बच्चों के शारीरिक मानसिक और शैक्षणिक तौर पर उन्हें मजबूत करती हैं । इसके साथ ही पपेट शो, टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना, कहानी के माध्यम से बच्चों को समझाना , खेल-खेल में पढ़ाई कराना , बेगलेस डे शनिवार के दिन विभिन्न नवाचार गतिविधियों को विनोबा एप में पोष्ट करती हैं।

 

     विनोबा एप की जिला समन्वयक अहिवारे का कहना है कि शिक्षकों के द्वारा एप में किए गए एक्टिविटी पोष्ट हेड क्वार्टर पुणे जाती है जहां इसका मूल्यांकन एक्सपर्ट टीम के द्वारा किया जाता है । उन्होंने बताया कि मूल्यांकन 100 अंक आधारित होते हैं और शिक्षकों को उनके प्रति पोष्ट के पीछे एक निश्चित अंक दिए जाते हैं । उन्होंने बताया कि श्रीमती तिवारी के द्वारा 80 एक्टिविटी पोष्ट किया गया है इसलिए विकासखंड स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया है।

    समन्वयक अहिवारे के अनुसार विनोबा अप के एक्सपर्ट टीम के द्वारा मूल्यांकन के पश्चात जिला स्तर पर पांच शिक्षकों का विकास खंड स्तोत्र पर न्यूनतम दो शिक्षकों का संकुल समन्वय और शिक्षकों का चयन सम्मान के लिए किया जाता है।

    खंड शिक्षा अधिकारी माइकल मिंज ने श्रीमती तिवारी को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्रीमती तिवारी के द्वारा किया गया नवाचार अन्य शिक्षकों को भी बेहतरी के लिए प्रेरित करेगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!