March 12, 2025

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को बधाई देने लगा ताता, निगम कर्मचारी संघ ने भी दिया बधाई

IMG-20250217-WA0029

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को बधाई देने लगा ताता, निगम कर्मचारी संघ ने भी दिया बधाई

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को बधाई देने के लिए निगम कर्मचारी संघ के लोग उनके निवास पहुचे। रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाघव, उपाध्यक्ष  मोहित दर्रो,  श्याम सोनी, पदाधिकारी  बमशंकर गुप्ता,  आनंद ताम्रकार, जितेन्द्र नियाल,  राजश्री श्रीवास सहित पदाधिकारियों, निगम कर्मचारियों ने निर्वाचित महापौर श्रीमती चौबे को जनता द्वारा महापौर पद पर निर्वाचित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फूल माला भेंट कर बधाई दी गई।

 

 नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय,  कृष्णा खटीक, निगम सचिव  सूर्यकांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता संविदा  बद्री चंद्राकर सहित निगम अधिकारियों के द्वारा भी नवनिर्वाचित महापौर  मीनल चौबे को हार्दिक शुभकामनाएं दी । नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद सूर्यकांत राठौड़, मुरली शर्मा, पूर्व पार्षद कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, सुषीला धीवर, सामाजिक कार्यकर्ता संजू नारायण सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार शशांक खरे, श्रवण यदु, वरिष्ठ छायाकार नगेन्द्र वर्मा सहित नगर के गणमान्यजनों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, आम नागरिक और वार्डवासियों ने भी बुके देकर नवनिर्वाचित महापौर को हार्दिक बधाईयां दी ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!