दुर्ग से अंबिकापुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द चलाई जाए- टी एस सिंहदेव

दुर्ग से अंबिकापुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द चलाई जाए- टी एस सिंहदेव

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। लगभग 1 वर्ष पूर्व रेलवे प्रशासन के द्वारा दुर्ग से अंबिकापुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने की घोषणा की गई थी । उन दिनों की गई घोषणा के अनुसार यह इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन दुर्ग से अंबिकापुर के लिए और तीन दिन अंबिकापुर से दुर्ग के लिए चलेगी ।

रेलवे विभाग के द्वारा स्टॉपेज और टाइम टेबल अधिकृत तौर पर जारी नहीं हुआ है । एक वर्ष बाद भी यह इंटरसिटी एक्सप्रेस पटरी पर नहीं उतरी। इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जल्द से जल्द चलाने की मांग की है।

रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में श्री सिंहदेव ने 6 ऐसे बिंदुओं पर रेलवे सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की है, जिन पर अमल होने से सरगुजा संभाग के निवासियों को प्रशासकीय, व्यवसायिक, चिकित्सीय, धार्मिक आदि प्रयोजनों के लिए सफर करना आसान होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से अंबिकापुर में पूर्व से स्वीकृत रेलवे वाशिंग प्लांट को स्थापित करने की मांग की है। वाशिंग प्लांट स्थापित होने से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों की रवानगी की जा सकती है। पत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अंबिकापुर से दुर्ग तक के लिए प्रस्तावित इंटरसिटी एक्सप्रेस को तत्काल प्रारंभ करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद पूरे सरगुजा संभाग के लिए प्रदेश की राजधानी रायपुर के लिए एकमात्र ट्रेन की व्यवस्था है। इसी प्रकार चिरमिरी से बिलासपुर के मध्य 35 वर्षों से एक साधारण ट्रेन चल रही है। क्षेत्र की आबादी में वृद्धि होने के कारण मौजूदा व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हंै। ऐसे में पूर्व में प्रस्तावित अंबिकापुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रारंभ करना जनहितकारी होगा। इसके साथ ही उन्होंने अंबिकापुर से नागपुर के लिए नियमित रुप से द्रुतगामी एक्सप्रेस ट्रेन सुविधाओं को प्रारंभ करने का पत्र में जिक्र किया है। इस संदर्भ में उन्होंने कुछ वैकल्पिक सुझाव भी दिए हैं। इसके अनुसार मौजूदा अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक किए जाने का सुझाव दिया गया है। एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर इसे प्रारंभ किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि अंबिकापुर से जबलपुर चल रही ट्रेन को गोंदिया होते हुए नागपुर तक चलाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मौजूदा शहडोल-नागपुर ट्रेन को अंबिकापुर से प्रारंभ कर नागपुर तक चलाने का सुझाव दिया है।

उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन ने अंबिकापुर व दुर्ग के बीच एक अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अंबिकापुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में 3 दिन चलाया जाएगा। सोमवार, गुरुवार व शनिवार को ट्रेन दुर्ग से चलेगी। वहीं अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से उपरोक्त ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को प्रस्थान करेगी।

ट्रेन का स्टॉपेज दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड, सूरजपुर व अंबिकापुर दिया गया है। ज्ञात रहे कि वर्तमान में दुर्ग से अंबिकापुर जाने के लिए रात्रि में ही ट्रेन उपलब्ध है। खबरों के अनुसार अनुसार नई ट्रेन दुर्ग से अंबिकापुर के बीच दिन में चलेगी, जिससे दुर्ग व अंबिकापुर के यात्रियों को दिन और रात दोनों समय के लिए ट्रेन उपलब्ध हो पाएगी। ट्रेन के संबंध में भाटापारा स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने बताया था कि दुर्ग-अंबिकापुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी लेकिन अभी तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!