December 23, 2024

पंडरिया की पावन धरा पर स्वर्णा ग्रुप गरबा कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित और ऐतिहासिक- डॉ. धर्मजीत सिंह

IMG-20241014-WA0013

पंडरिया की पावन धरा पर स्वर्णा ग्रुप गरबा कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित और ऐतिहासिक- डॉ. धर्मजीत सिंह

पंडरिया खबर योद्धा।। नगर की प्रतिष्ठित और सामाजिक संस्था स्वर्णा लेडीज ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल गरबा उत्सव 2024 का सफल आयोजन का शानदार समापन पंडरिया के माटी पुत्र और स्वर्णा लेडीज ग्रुप के संरक्षक मान. श्री धर्मजीत सिंह ठाकुर विधायक तखतपुर के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। मातारानी के आराधना का पर्व इस शारदीय नवरात्रि पर्व पर स्वर्णा लेडीज ग्रुप के द्वारा 03 दिवसीय विशाल गरबा उत्सव 2024 का आयोजन स्थानीय स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान पर पूर्णतः पारिवारिक माहौल में आयोजन करके नगर में आकर्षण का केंद्र रहे। 

 

जिसमे प्रतिभागी के रूप में लगभग 200 महिलाओ और बच्चों ने गरबा नृत्य हेतु पंजीयन कराया गया था, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में फैमिली पास ले कर दर्शक भी झूमते रहे, कार्यक्रम इतना अच्छा रहा कि गरबा मैदान में पैर रखने की जगह भी नही थी।

 

समापन दिवस पर पंडरिया माटी पुत्र एवं तखतपुर विधायक डॉ धर्मजीत सिंह, समाजसेवी श्रीमती रेखा पाण्डेय जी व सुरेंद्र छाबड़ा जी विशेष रूप से उपस्थित थे। धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस महोत्सव में शामिल होकर मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, इतना स्टैण्डर्ड,

 

अनुशासित, ऐतिहासिक और विशाल गरबा कार्यक्रम ने पंडरिया नगर को एक अलग ही पहचान दी है।इस आयोजन के लिए स्वर्णा लेडीज ग्रुप को समस्त नगर वासियों के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे ही एकजुटता, सामंजस्य और कर्मठता के साथ आयोजन आप करते रहे, हम सभी आपकी पूरी टीम के साथ हैं। 

 

       इस विशाल गरबा आयोजन का विशेष आकर्षण स्पेशल गन फायर, कोल्डफायर,स्काई शॉट,फॉग मशीन,लेजर शारपी,360 खूबसूरत सेल्फी,ट्रस लाइट्स, हैवी डीजे सिस्टम, ड्रोन कैमरा,गन फाग, प्रोफेशनल फोटोग्राफर के द्वारा शॉर्ट्स रिल्स,फॉग मशीन, खूबसूरत टेंट व पण्डाल सज्जा, बम्पर सरप्राइज, 20-20 मिनट का फ्री हैंड गरबा आदि रहा। जमात मंदिर पंडरिया के श्रीमती मनोरमा वैष्णव द्वारा समापन दिवस पर सभी दर्शकों के लिए प्रसाद स्वरूप खीर पूड़ी की व्यवस्था की गई थी।

 

द्वितीय दिवस पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लग गए तथा मातृशक्तियों में ऊर्जा का संचार होने से कार्यक्रम बहुत परिवारिक व ख़ुशनुमा हो गया। विधायक ने कहा कि इतने अच्छे आयोजन,भव्यता व कार्यक्रम की विशालता को देखकर अनुमान लगाना मुश्किल है कि हम पंडरिया मे है या बिलासपुर-रायपुर। इसके लिए स्वर्णा लेडीज ग्रुप को दिल से बधाई।

 

इस प्रकार का कार्यक्रम महिलाओं के लिए होते रहना चाहिए जिससे महिला सम्मान व उत्थान को मनोबल प्राप्त होता है, यहाँ पर उपस्थित सभी भाई- बहनों जो यहाँ पर दर्शक के रूप में उपस्थित है, आप सभी का आभार एवम नवरात्री व दशहरे पर्व की बहुत बहुत बधाई।मुझे जानकर ये प्रसन्नता हुई कि इस ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन 05-05 प्रतिभागियों को बेस्ट गरबा क्वीन और बेस्ट गरबा प्रिंसेस के पुरस्कार से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

      

          इस महोत्सव के उद्धघाटन अवसर के मुख्य अतिथि गोपाल साहू सदस्य भाजपा प्रदेश कार्य समिति एवम तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य ने माँ दुर्गे की पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि यह आयोजन नगर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, इसका हम हिस्सा बन पाए और पारिवारिक सदस्य के रूप में शामिल हो पाए, ये हमारा सौभाग्य है, इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य व आयोजन की किसी से तुलना नही की जा सकती।

 

       स्वर्णा लेडीज ग्रुप द्वारा एक शानदार पहल :- आज स्वर्णा लेडीज ग्रुप के द्वारा गरबा उत्सव 2024 मे बहुत सक्रियता से भाग लेने के लिये एक विशेष पुरुस्कार अनमीत कौर को दिया गया। साथ ही मान. विधायक तखतपुर श्री धर्मजीत सिंह ने उनके लिये सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दिलाने का सुखद आश्वासन स्वर्णा लेडीज ग्रुप के सदस्यों को दिया गया।

 

    ग्रुप की उमा पाठक, मीनू छाबड़ा रश्मि श्रीवास्तव व स्मृति आदि ने आत्मीय आभार जताते कहा कि

03 दिवसीय विशाल और अत्यंत आकर्षक,पूर्णतः पारिवारिक, सांस्कृतिक, मर्यादित, गरबा महोत्सव करके पंडरिया नगर में इतिहास रचने में सभी प्रकार से विशेष सहयोग करने वाले सम्माननीय अतिथिगण, स्नेहीजन, व्यापारीगण, स्वर्णा लेडीज ग्रुप की कर्णधार मातृशक्तियाँ, विशेष सहयोगीगण, प्रतिभागियों, गरबा ट्रेनर, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवम हमारा उत्साहवर्धन करने तथा अत्यंत शांत व पारिवारिक माहौल प्रदान करने वाले आदरणीय दर्शकों का सफल और सुव्यवस्थित कार्यक्रम सम्प्पन होने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सम्मानीयजनों का हम आत्मीय आभार व हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।*

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!