March 12, 2025

मड़मड़ा में स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत 

IMG-20250216-WA0035

मड़मड़ा में स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग हिंदूराष्ट्र अभियान के अंतर्गत मड़मड़ा पहुंचे। जहां उनका आदित्यवाहिनी के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। 

 ऋग्वेदीय पूर्वामनाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के दर्शन हेतु समस्त ग्रामवासी उमड़ पड़े थे। जिनके द्वारा प्रातःकालीन सत्र में पादुकापूजन किया गया तदोपरांत दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

द्वितीय सत्र में सायंकाल पूज्यपाद के मुखारविंद से धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्र पर आधारित विविध जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य जी धर्मसंघ पीठपरिषद आदित्यवाहिनी एवं आनंदवाहिनी संस्था के संयोजकत्व में ग्राम मड़मड़ा में अशोक वर्मा, प्रदीप वर्मा, अनिल वर्मा, डॉ जितेंद्र वर्मा एवं बृजभूषण वर्मा के निवास में पधारे थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!