कुकदूर नेउर वन क्षेत्र में हिरण की संदिग्ध मौत, शिकार की आशंका

कुकदूर नेउर वन क्षेत्र में हिरण की संदिग्ध मौत, शिकार की आशंका
वन विभाग ने शुरू की जांच, ग्रामीणों ने दी जानकारी
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत कुकदूर नेउर के वन क्षेत्र में एक हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने जंगल से लगे खेत में मृत हिरण को देख तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिरण की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर यह किसी अवैध शिकार का मामला है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी वन्य प्राणियों से संबंधित संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत शिकार जैसी गतिविधियां दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती हैं और इसके लिए कठोर कानूनी प्रावधान हैं ।