March 14, 2025

जमीन का ऐसा विवाद कुल्हाड़ी व डंडों से किया वार  जमीन विवाद में मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250120-WA0039

जमीन का ऐसा विवाद कुल्हाड़ी व डंडों से किया वार 

जमीन विवाद में मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में जमीन विवाद का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी इस तरह के कई मामले निकल कर सामने आ चुके है । आज भी बटवारा, रजिस्ट्री सहित कई मामलों में विवाद देखा गया है । नजूल में ऐसे कई प्रकरण भी मिल सकते । जमीन के मामले को सुलझाने के लिए एक कारगर पहल की आवश्यकता है।

ज्ञात हो कि 

ग्राम अमनिया निवासी मातूराम धोबा (उम्र 62 वर्ष) पर 17.01.2025 को जमीन विवाद को लेकर असडू बैगा और उसके दो भाइयों ने कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । 

 

 थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय जायसवाल, आरक्षक दूजराम सिंद्राम, आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक कृष्णकुमार ध्रुवे, आरक्षक राजू निषाद और आरक्षक पंचम बघेल का विशेष योगदान रहा। पूछताछ में आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडे बरामद किए गए। दो आरोपियों को जिला जेल कवर्धा और एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव भेजा गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!