कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन बलौदाबाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर घेरा विधान सभा महापौर एजाज ढेबर हुए घायल
कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन बलौदाबाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर घेरा विधान सभा
महापौर एजाज ढेबर हुए घायल
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। विधानसभा का घेराव करने के दौरान कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़े। कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा जाने वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है लेकिन कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए जब दूसरी बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था उस दौरान पुलिस उन्हें रोकने के लिए लगातार वॉटर कैनन का प्रयोग की। इसके चलते कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं। वहीं रायपुर के महापौर ढेबर भी प्रदर्शन में घायल हो गये ।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस पार्टी का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है। मंडी गेट, अवंती चौक से लेकर विधानसभा के रास्ते तक पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी कर दी गई । इससे 15 हजार बच्चे आज स्कूल नहीं जा पाए। वहीं, मंडीगेट-मोवा रोड शाम 5 बजे तक बंद था। आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ट भी जारी किया था।