शक्कर कारखाना पण्डरिया मेंं शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय प्रारंभ

 शक्कर कारखाना पण्डरिया मेंं शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय प्रारंभ

 

कवर्धा / पंडरिया खबर योद्धा ।।  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर 30 रू. प्रति कि0ग्राम के मान से 50 किलो शक्कर विक्रय दिनांक 14.11.2025 से प्रारम्भ किया जा रहा है, प्रथमतः विगत 02 वर्षों में गन्ना विक्रय करने वाले शेयरधारक सदस्यों को शक्कर का विक्रय रियायती दर में किया जा रहा है, विगत 02 वर्षा में गन्ना विक्रेता को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय हो जाने उपरान्त शेष शेयरधारक सदस्यों को भी शक्कर का विक्रय किया जावेगा।

 

शेयरधारक गन्ना किसान जिन्हे रियायती दर पर शक्कर प्राप्त करना है, अपने साथ विगत पेराई सत्र 2023-24 तथा 2024-25 में गन्ना विक्रय किये गये तौल पर्ची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, शेयर प्रमाण पत्र अथवा शेयर प्राप्ति हेतु जमा मनी रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लायेंगे। शक्कर के मूल्य का नगद भुगतान कारखाना के निर्धारित काउन्टर में जमा करने के पश्चात ही शक्कर का वितरण किया जावेगा। शक्कर का वितरण कार्यालयीन कार्य दिवसां में तथा कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 4.00 बजे तक किया जावेगा।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!