December 26, 2024

अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

IMG-20240911-WA0225

अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

 

कवर्धा खबर योद्धा ।।  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला कबीरधाम ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा की है इसके तहत आज 11सितंबर दिन बुधवार को नगर में मशाल रैली निकाली गई इस आंदोलन में दर्जनों कर्मचारी संगठनो शामिल हुए जिसमे प्रमुख मांग (1) मोदीजी की गारंटी के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र में समान 1जनवरी 2024 से 4%प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाय।

 

साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019से देयतिथि से मंहगाई का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाय। (2) मोदीजी की गारंटी के अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवको को चार स्तरीय समय वेतनमान दिया जाय।(3)केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाय।(4) मोदीजी की गारंटी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवको को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।

आज इस रैली में , प्रमोद शुक्ला , एस के निर्मलकर , नंद शर्मा , भवन शर्मा , संतोष सोनी  राकेश धवलकर 

ऋषि महाराज , प्रफुल्ल बिसेन  दीपक ठाकुर श्री शत्रुघ्न डड़सेना,  जायसवाल, विष्णु चंद्राकर राजेश पांडे प्रेम नारायण शर्मा निर्मल साहू रवि आमदा सतीश चंद्राकर संतोष सोनी , चंद्र प्रकाश जांगड़े  सुरेश मानकर,  दिलीप चंद्रवंशी , परस चंद्राकर ,  वेदराम पटरी , मलिक राम ठाकुर श्री श्री पालेश्वर ठाकुर  शुभम केशरवानी श्रीमती सरोज शर्मा, अलका मैडम, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी हम कर्मचारी गण उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में जुलूस में सरकार से अपेक्षा की की मोदी जी की गारंटी जो उन्होंने चुनाव से पहले दिया था छत्तीसगढ़ चुनावी घोषणा पत्र में केंद्र के समान देय तिथि से डीए एवं लंबित एरियाज का भुगतान कर रहे हेतु सरकार से आवाहन किया

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!