दिवाली और छठ पूजा के दौरान चलेगी स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ पूजा के दौरान चलेगी स्पेशल ट्रेन
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। दिवाली और छठ पूजा के दौरान बाहर छत्तीसगढ़ से अन्यत्र जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना बढ़ गई है। इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है। उत्तर-भारत, बिहार, दिल्ली और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए रेलवे साल देशभर में कुल 6556 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें रायपुर से करीब आधा दर्जन ट्रेनें चल रही है। इससे करीब 20 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।
रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर के बीच हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रतिवर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है ।
इसमें गोंदिया से संतरागाछी गोंदिया से 3 और 4 नवंबर दो फेरे, छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर दो फेरे, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।